अम्बिकापुर, 16 जुलाई 2025
सुरगुजा संभाग सहित अंबिकापुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नदियों, नालों और छोटे-छोटे जल स्रोतों का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से जलमग्न इलाकों में न जाने की सलाह दी है।
Tags
अम्बिकापुर