लखनपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन लखनपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न संकुलों से बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, रस्साकशी, बैडमिंटन (सिंगल व डबल्स), तवा फेंक, 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
🏆 प्रमुख परिणाम
- 100 मीटर (9–18 वर्ष): निरंति मिंज (कुन्नी) प्रथम, वृंदा द्वितीय, रिया पैकरा तृतीय
- 400 मीटर (9–18 वर्ष): सरस्वती (पूह पुतरा) प्रथम, सोमी तुरना द्वितीय, भूमिका (पूह पुतरा) तृतीय
- तवा फेंक: भूमिका प्रथम, साधना द्वितीय, बबली तृतीय
- बैडमिंटन सिंगल: आरुषि (सेजस लखनपुर) प्रथम, वृंदा राजवाड़े द्वितीय, अनीशा (सेजस लखनपुर) तृतीय
- बैडमिंटन डबल्स: आरुषि सिंह विजेता, नंदिनी राजवाड़े व नीलम राजवाड़े उपविजेता
- फुटबॉल: कस्तूरबा रजपुरी कला विजेता, हाई सेकेंडरी स्कूल जामडरा उपविजेता; हाई सेकेंडरी स्कूल कुन्नी विजेता, हाई सेकेंडरी स्कूल पूह पुतरा उपविजेता
- वॉलीबॉल: कस्तूरबा विजेता, कन्या लखनपुर उपविजेता
- रस्साकशी: सेजस लखनपुर विजेता, हाई सेकेंडरी स्कूल लटोरी उपविजेता
👩🦱 वरिष्ठ वर्ग (18–35 वर्ष)
- 100 मीटर दौड़: पूर्णिमा सिंह प्रथम, कलयमा टोप्पो द्वितीय
- 400 मीटर दौड़: गायत्री प्रजापति प्रथम, सेमा मरावी द्वितीय
- तवा फेंक: हितेश्वरी रठया प्रथम, गायत्री प्रजापति द्वितीय
- खो-खो: सेमा व उनकी टीम (कुन्नी) प्रथम
- फुटबॉल: संध्या व उनकी टीम (कुन्नी) प्रथम
🎤 कार्यक्रम में उपस्थिति
कार्यक्रम में आदरणीय येतेंद्र पांडे (मंडल उपाध्यक्ष), सचिन अग्रवाल (मंडल महामंत्री), कामेश्वर राजवाड़े (जनपद उपाध्यक्ष), दिनेश बारी (मंडल अध्यक्ष), दरोगा राम (वरिष्ठ भाजपा नेता) सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विकासखंड स्तर से डी.के. गुप्ता (बीईओ लखनपुर), आलोक सिंह (एबीईओ लखनपुर), दीपेश पांडे (बीआरसी लखनपुर), के.एम. मैथ्यू (प्राचार्य पूह पुतरा), राम कुमार विश्वकर्मा (प्रधान पाठक), अरविंद गुप्ता (मंडल संयोजक), अनुराधा सिंह (आश्रम अधीक्षक कस्तूरबा गांधी) सहित जनशिक्षक व बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
✨ इस आयोजन ने न केवल छात्राओं की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान किया बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह और जागरूकता भी बढ़ाई।
Tags
सरगुजा