सरगुजा पुलिस द्वारा संचालित ताइक्वांडो क्लब पुलिस लाइन अम्बिकापुर में ताइक्वांडो की ब्लैक बेल्ट परीक्षा पूर्व में 14 और 15 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी। इस अवसर पर बेंगलुरु इंटरनेशनल मास्टर श्री ए.टी. राजू तथा ताइक्वांडो संघ छत्तीसगढ़ के महासचिव एवं ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव श्री अनिल द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके बाद क्लब में कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2025 को किया गया। इस परीक्षा में ताइक्वांडो वर्ल्ड हेडक्वार्टर, साउथ कोरिया से प्रमाणित ब्लैक बेल्ट सेकंड डान तथा येलो बेल्ट से रेड वन तक के कुल 30 खिलाड़ियों को अभिभावक के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और खिलाड़ी शामिल हुए। प्रमुख उपस्थितजनों में श्री संतोष दास, श्री गणेश सिंह, श्री राजेश कुमार, श्री कृपा शंकर तिवारी, श्रीमती लीला आग्रे, श्रीमती मनकुवर, श्रीमती पूनम सिंह, निवेश दुबे, जावेद, अनीशा सोनी, इच्छा सिंह, अन्वेशा, असमी सहित प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी और अनेक बालक-बालिकाएं सम्मिलित रहे।
यह आयोजन सरगुजा पुलिस की पहल पर खेल और अनुशासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।