लखनपुर। जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर सरगुजा से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत ईंधन के रूप में एलपीजी गैस के उपयोग के विषय पर विकास खंड लखनपुर के 50 या उससे अधिक विद्यार्थी दर्ज संख्या वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 104 विद्यालयों के प्रधान पाठकों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 24 नवंबर 2025 को कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर के हॉल में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री देव कुमार गुप्ता ने प्रधान पाठकों को निर्देशित किया कि मध्यान्ह भोजन तैयार करने में एलपीजी गैस का उपयोग सुनिश्चित करते हुए संचालक समूहों के साथ समन्वय स्थापित करें। उन्होंने बताया कि एलपीजी गैस के उपयोग से समय और ईंधन दोनों की बचत संभव है। इस अवसर पर 25 प्रतिशत स्कूलों में एलपीजी गैस के उपयोग का लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा इसकी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
साथ ही समय-समय पर न्योता भोजन का आयोजन कर उसकी जानकारी कार्यालय को भेजने, मध्यान्ह भोजन को प्रतिदिन चखने के उपरांत ही विद्यार्थियों को परोसने तथा रसोईघर की नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री देव कुमार गुप्ता, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह, मध्यान्ह भोजन प्रभारी श्री मनोज तिवारी, ऑपरेटर तथा संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।


