सरगुजा, 12 जुलाई 2025:
थाना गांधीनगर पुलिस ने मोबाइल टावर से इलेक्ट्रॉनिक कार्ड और जम्पर केबल चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपी पर भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की गई है।
आईडिया कंपनी में तकनीशियन के पद पर कार्यरत शिकायतकर्ता शंभू सिंह ने 11 जुलाई को गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 जुलाई को नमनाकला पंचदेव मंदिर के पास स्थित मोबाइल टावर के बीटीएस रूम का लॉक तोड़कर अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक कार्ड, जम्पर केबल और अन्य उपकरण चोरी कर लिए। पुलिस ने तत्काल मामला अपराध क्रमांक 390/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. के तहत दर्ज कर जांच शुरू की।
सूचना पर हुई कार्रवाई:
विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बौरीपारा में किराए के मकान में रहने वाला एक युवक चोरी का सामान छिपाकर रखा है। पुलिस ने संदेही अरमान शेख (उम्र 22 वर्ष, निवासी लुंड्रा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर टावर से सामान चुराया था और कुछ उपकरण सदर रोड निवासी शनि गुप्ता को बेचे थे।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का इलेक्ट्रॉनिक कार्ड और अन्य उपकरण जब्त किए। वहीं, खरीददार शनि गुप्ता (उम्र 34 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। उसने चोरी का सामान खरीदने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से भी चोरी का टावर मशीन और कार्ड बरामद हुआ।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच:
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। मामले में शामिल अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सक्रिय पुलिस टीम:
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, आरक्षक अतुल शर्मा, रमन मंडल, धीरज सिंह, राहुल सिंह, घनश्याम देवांगन, संदीप सिंह और सुरेश तिवारी की विशेष भूमिका रही।