अम्बिकापुर, 15 जुलाई 2025। खरीफ सीजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री विलास भोसकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज सीतापुर विकासखंड के सेदम एवं भूसू स्थित प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति केंद्रों का औचक निरीक्षण कर खाद-बीज वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यूरिया, डीएपी, इफको, पोटाश सहित धान बीज की उपलब्धता की जानकारी अधिकारियों से ली और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
खाद-बीज वितरण की स्थिति पर दिया पूरा ब्यौरा
निरीक्षण में डीएमओ ने बताया कि जिले में वर्तमान में एनपीके 240 मेट्रिक टन, डीएपी 450 मेट्रिक टन एवं नैनो डीएपी 2160 नग की पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि खाद सामग्री समितियों को भेजी जा चुकी है और इसका वितरण शीघ्र ही किसानों को प्रारंभ कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि खरीफ सीजन में खाद-बीज की कमी किसी भी हाल में नहीं होनी चाहिए। किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
खाद की गुणवत्ता की बारीकी से जांच
कलेक्टर श्री भोसकर ने समिति केंद्र में खाद की गुणवत्ता का भी गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वितरण से पहले हर स्तर पर गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करें ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज ही मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी स्तर पर गुणवत्ता में कमी या अनियमितता पाई जाती है तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों से किया संवाद, समस्याएं सुनीं
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां मौजूद किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और जरूरतों के बारे में जानकारी ली। किसानों ने खाद वितरण में पारदर्शिता और शीघ्रता की अपेक्षा जताई। इस पर कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि जिले में खाद-बीज वितरण को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है और यदि कहीं कोई समस्या आती है तो किसान सीधे प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि वितरण प्रणाली को सरल, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाया गया है जिससे सभी पात्र किसानों को समय पर लाभ मिल सके।
जिला सहकारी मर्यादित बैंक का निरीक्षण, ऋण वितरण की समीक्षा
इसके साथ ही कलेक्टर श्री भोसकर ने सीतापुर स्थित जिला सहकारी मर्यादित बैंक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बैंक की बैंकिंग प्रक्रिया, ऋण वितरण, ब्याज दरों एवं किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसानों को ऋण वितरण में किसी प्रकार की परेशानी न हो। ऋण वितरण प्रक्रिया को सरल और शीघ्र करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक कृषि ऋण का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री नीरज कौशिक, तहसीलदार, जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ), खाद्य अधिकारी तथा सीसीबी नोडल अधिकारी समेत संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि खरीफ सीजन को देखते हुए हर स्तर पर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाएं ताकि किसान बिना किसी समस्या के अपनी खेती-किसानी को आगे बढ़ा सकें।
प्रशासन की सतर्कता से किसानों को मिल रही राहत
कलेक्टर के निरीक्षण और सक्रियता से किसानों में संतोष का माहौल देखा गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन की इस निगरानी से खाद-बीज की कालाबाजारी पर रोक लगेगी और सभी किसानों को समय पर आवश्यक सामग्री प्राप्त होगी। प्रशासन का यह प्रयास खरीफ सीजन की सफलता और कृषि उत्पादन में वृद्धि की दिशा में अहम कदम साबित हो सकता है।