अंबिकापुर: कलेक्टर ने किया घंघरी एवं सूर धान संग्रहण केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

अंबिकापुर, 15 जुलाई 2025।

कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज अंबिकापुर विकासखंड के घंघरी तथा सीतापुर के सूर धान संग्रहण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धान उठाव की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और शीघ्रता से कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर भोसकर ने कहा कि बारिश के कारण यदि रास्तों में दिक्कत आ रही है तो ट्रांसपोर्टिंग स्थल पर गिट्टी-मुरूम डालकर रास्ते को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि परिवहन में आ रही समस्याओं का तत्काल समाधान करें ताकि धान का उठाव बाधित न हो। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


कलेक्टर ने धान संग्रहण प्रभारी, डीएमओ, खाद्य अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रों में धान की सुरक्षा, भंडारण की व्यवस्था और उठाव की प्रक्रिया को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से जुड़ा यह मामला है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री नीरज कौशिक, तहसीलदार, सीसीबी नोडल अधिकारी, डीएमओ, खाद्य अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने, प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण के बाद अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है और प्रशासन ने जल्द से जल्द धान उठाव में प्रगति लाने की कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने