अंबिकापुर में होटल गार्ड और व्यवसायी से मारपीट करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार, स्टील रॉड भी बरामद

अंबिकापुर, 16 जुलाई 2025 — सरगुजा जिले के अंबिकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल गार्ड और व्यवसायी से मारपीट करने वाले गिरोह के सात आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त स्टील का रॉड भी जब्त किया है। कुछ आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

घटना का पूरा विवरण:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई 2025 को अंबिकापुर निवासी व्यवसायी दीपक जायसवाल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे विकास सोनी, चुम्मा शर्मा उर्फ दीपक शर्मा, विशाल मिंज, राहुल सिंह, अविनेन्द्र सिंह उर्फ सिप्पू, सिद्धार्थ त्रिपाठी, गोरा खान समेत अन्य लोग 'सेहत भोजनालय' में भोजन करने के बाद बाहर निकले। इन लोगों ने अपने वाहन होटल के सामने अव्यवस्थित ढंग से खड़े कर दिए थे। होटल गार्ड सूरज द्वारा वाहनों को सही ढंग से खड़ा करने का आग्रह करने पर सभी आरोपी गाली-गलौज करने लगे।

जब व्यवसायी दीपक जायसवाल और उनके चाचा सतीश जायसवाल ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने लात-घूंसे, स्टील रॉड और हॉकी स्टिक से गार्ड व व्यवसायी पर हमला कर दिया। इस हमले में गार्ड सहित व्यवसायी और उनके चाचा को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले में तत्काल अपराध क्रमांक 452/25 धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


पुलिस का सक्रिय एक्शन:

कोतवाली पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच में धारा 191(2), 191(3), 234, 333 बीएनएस भी जोड़ी गई। पुलिस ने पहले दो आरोपी चुम्मा शर्मा और विकास सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था।

बाद में फरार चल रहे अन्य पांच आरोपियों को भी दबिश देकर पकड़ा गया। इनका विवरण इस प्रकार है:

  1. अविनेन्द्र सिंह उर्फ सिप्पू, निवासी बाबुपारा जेल रोड, अंबिकापुर

  2. विशाल मिंज, निवासी नावापारा चर्च के सामने, थाना गांधी नगर

  3. राहुल सिंह, निवासी मिशन चौक, अंबिकापुर

  4. सिद्धार्थ त्रिपाठी उर्फ सिद्ध, निवासी शिव मंदिर के नीचे, गांधी नगर

  5. गोरा खान उर्फ मोह. जावेद सिद्दीकी, निवासी टावर गली, मोमिनपुरा, अंबिकापुर

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी गोरा खान के पास से स्टील का रॉड बरामद किया गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गोरा खान, विशाल मिंज और सिद्धार्थ त्रिपाठी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस टीम की सक्रियता:

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक दीपक पाण्डेय, अमरेश सिंह, मनीष सिंह, जितेश साहू, संजीव चौबे, दीपक दास, रमेश राजवाड़े आदि शामिल रहे।

आगे की कार्यवाही:

मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने दावा किया है कि शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को सख्त वैधानिक कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने