सरगुजा पुलिस द्वारा विगत् 02 दिवस में कुल 69 आदतन अपराधियों के विरूद्व की गई सख्त कार्यवाही।
आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण कानून व्यवस्था की दृष्टिकोण से आदतन अपराधियों के विरूद्व जिले में कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण कानून व्यवस्था की दृष्टिकोण से विगत् 02 दिवस में धारा 110 जा.फौ. ‘‘अभियान’’ के तहत् आदतन अपराधियों के विरूद्व ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है। एवं विगत् 02 दिवस में सरगुजा जिले में कुल 69 आदतन अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही गई है।
विगत् 02 दिवस में जिला अन्तर्गत थाना गांधीनगर में 16, लुण्ड्रा में 12, मणीपुर में 11, लखनपुर और उदयपुर में 09-09, कोतवाली में 5, कमलेश्वरपुर में 03, बतौली में 02 एवं थाना सीतपुर और धौरपुर में 01-01 प्रकरण तैयार कर अपराधियों के विरूद्व इंटरीम बाउण्ड ओवर की कार्यवाही भी की जा रही है। सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर धारा 110 जा.फौ. ‘‘अभियान’’ के तहत् जिले में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Tags
अंबिकापुर
