मौजूदा न्यायालय परिसर में ही नवीन जिला न्यायालय भवन निर्माण की मांग, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कलेक्टर को लिखा पत्र

मौजूदा न्यायालय परिसर में ही नवीन जिला न्यायालय भवन निर्माण की मांग, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कलेक्टर को लिखा पत्र


📅 अंबिकापुर, 5 नवम्बर 2025
📍 जिला न्यायालय परिसर | सरगुजा, छत्तीसगढ़


🏛️ जनहित में मौजूदा स्थान पर ही न्यायालय भवन निर्माण की मांग, अधिवक्ताओं और संगठनों का समर्थन

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री टी.एस. सिंहदेव ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखकर जिला न्यायालय के नवीन भवन निर्माण को मौजूदा परिसर में ही करने की मांग की है।
उन्होंने व्यापक जनहित और सुविधाजनक स्थान को ध्यान में रखते हुए ग्राम चठिरमा में प्रस्तावित निर्माण का विरोध जताया है।




📄 पत्र में दिए गए प्रमुख तर्क

  • वर्तमान न्यायालय भवन कलेक्टोरेट के समीप स्थित है, जहां राजस्व न्यायालय, कुटुंब न्यायालय और उपभोक्ता फोरम भी मौजूद हैं।
  • प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास होने से आवागमन की सुविधा और पैदल पहुंचने में आसानी है।
  • सरगुजा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों के लिए यह स्थान आदर्श है।

👥 अधिवक्ताओं और संगठनों का विरोध, गुलाब कॉलोनी हटाकर निर्माण का सुझाव

  • अधिवक्ता संघ एवं अन्य संगठनों ने ग्राम चठिरमा में भूमि आबंटन का एकमत से विरोध किया है।
  • पूर्व में तय व्यवस्था के अनुसार गुलाब कॉलोनी (शासकीय आवास क्षेत्र) को हटाकर नवीन भवन का निर्माण संभव है।
  • श्री सिंहदेव ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार मौजूदा स्थान पर ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।

📍 यह मांग न केवल न्यायिक व्यवस्था की सुगमता को सुनिश्चित करती है, बल्कि नागरिकों की सुविधा और अधिवक्ताओं की सहूलियत को भी प्राथमिकता देती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने