📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,
📍 संकल्प भवन भाजपा कार्यालय | जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़
🎶 राजमोहिनी भवन में 7 नवम्बर को होगा “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन, राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश देने की तैयारी
भाजपा सरगुजा जिला संगठन द्वारा “वंदे मातरम्” गीत के सामूहिक गायन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संकल्प भवन में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजमोहिनी भवन, अंबिकापुर में 7 नवम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाएं और प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा की गई।
🗣️ नेताओं ने की राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को सशक्त करने की अपील
जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने प्रदेश, जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं से अधिकतम संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा, “वंदे मातरम् गीत भारतीय आत्मा का प्रतीक है, और इसका सामूहिक गायन राष्ट्रप्रेम को सशक्त करता है।”पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक ललन प्रताप सिंह ने कहा, “यह आयोजन केवल सांस्कृतिक नहीं, बल्कि देशभक्ति और एकता का प्रतीक है।”
महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा, “वंदे मातरम् गीत हमारे राष्ट्र की आत्मा से जुड़ा है, यह कार्यक्रम नागरिकों में गौरव और एकता की भावना को जागृत करेगा।”
वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिकेश केशरी ने शांतिपूर्ण माहौल में शुद्ध उच्चारण के साथ गीत गायन की अपील की।
जिला महामंत्री एवं सह संयोजक विनोद हर्ष ने कार्यक्रम की तिथि, समय और स्थान की जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
👥 बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
- महामंत्री अरुणा सिंह, उपाध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, विकास पांडेय, इंदर भगत, जन्मजय मिश्रा, रुपेश दुबे, अनिल जायसवाल, कमलेश तिवारी, मनोज कंसारी, निरंजन राय, अभिषेक सिंहदेव, नीलम राजवाड़े, प्रियंका चौबे, सरिता जायसवाल, जतीन परमार, भूपेन्द्र सिंह, निशांत गुप्ता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
📍 यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और संगठनात्मक एकता को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है, जिसमें जनभागीदारी से देशप्रेम का भाव और अधिक प्रबल होगा।

