लखनपुर में VSK ऐप अनिवार्य किए जाने के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

लखनपुर में VSK ऐप अनिवार्य किए जाने के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

लखनपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के निजी मोबाइल फोन में VSK ऐप अनिवार्य रूप से इंस्टॉल कराकर उपस्थिति एवं मॉनिटरिंग किए जाने के आदेश के विरोध में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, लखनपुर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

फेडरेशन ने मीडिया के माध्यम से स्पष्ट किया कि उनका विरोध ऑनलाइन अटेंडेंस या मॉनिटरिंग व्यवस्था के सिद्धांत के खिलाफ नहीं है, बल्कि शिक्षकों के निजी मोबाइल में VSK ऐप के अनिवार्य इंस्टॉलेशन एवं उपयोग के विरुद्ध है। फेडरेशन का कहना है कि इस आदेश से शिक्षकों के निजी मोबाइल की जानकारी, मोबाइल डेटा की गोपनीयता तथा साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं, जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर श्री देव कुमार गुप्ता, बीआरसी लखनपुर एवं एबीईओ लखनपुर के समक्ष विज्ञप्ति सौंपकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन से उक्त आदेश को वापस लेने की मांग की। फेडरेशन ने चेतावनी दी कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो संगठन को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पांडे सहित मनोज तिवारी, राकेश सिंह, अंजनी कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, दीपेंद्र सिंह, ओम प्रकाश कुर्रे, अजय राजवाड़े, हिमसागर प्रधान, राम प्रवेश राजवाड़े, रामजतन यादव, भागीरथी कुमार, अजय उजियार, विश्वकर्मा किशोर, रेखा, पवन, अजय विवेक गुप्ता, युगल किशोर सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने