📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,
📍 रक्षित केंद्र, अंबिकापुर | जिला सरगुजा
🔫 विजयादशमी पर्व पर सरगुजा पुलिस का पारंपरिक शस्त्र पूजन, जिलेभर में विधिवत आयोजन
विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर सरगुजा पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र अंबिकापुर में शस्त्र एवं वाहन पूजन का आयोजन परंपरागत विधि-विधान से संपन्न हुआ।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक झा (भा.पु.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने पूजन के पश्चात हर्ष फायर कर शक्ति की आराधना की।
🛡️ शस्त्रों की पूजा के साथ मंत्रोच्चार और हवन, शांति व्यवस्था की कामना
- सुबह से ही रक्षित केंद्र अंबिकापुर सहित जिले के सभी थानों एवं चौकियों में शस्त्रों और पुलिस वाहनों की पूजा की गई।
- मंत्रोच्चार के बीच हवन कर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आमजन को न्याय दिलाने की कामना की गई।
- पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार कक्ष से हथियारों को बाहर निकालकर पूजा-अर्चना की गई और पूजा पश्चात उन्हें पुनः सुरक्षित रूप से रखा गया।
🗣️ पुलिस महानिरीक्षक और एसपी ने दिए संदेश
- आईजी श्री दीपक झा ने कहा कि विजयादशमी हमें सत्य की विजय और शक्ति के सदुपयोग का संदेश देती है।
- उन्होंने कहा कि सरगुजा पुलिस हर वर्ष शस्त्रों के माध्यम से शक्ति की पूजा करती है और जनसेवा एवं सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।
- एसपी श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरगुजा पुलिस सत्य एवं सदाचार की राह पर चलते हुए अपराधों में कमी लाकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत है।
👮♂️ पूजन में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (भा.पु.से.), नगर सेना कमांडेंट श्री शिवकुमार कठोतिया, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत सहित रक्षित केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
📍 विजयादशमी पर सरगुजा पुलिस का यह आयोजन न केवल परंपरा का निर्वहन है, बल्कि आमजन की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था के प्रति उनकी निष्ठा का प्रतीक भी है।





