📰 समाचार रिपोर्ट
📅 अंबिकापुर,
📍 मां महामाया मंदिर, सरगुजा पैलेस
🙏 शारदीय नवरात्रि के महाअष्टमी-नवमी संधि अवसर पर राजपरिवार ने निभाई परंपरा, मां महामाया को किया विशेष श्रृंगार
शारदीय नवरात्रि के महाअष्टमी एवं नवमीं के संधि काल पर सरगुजा राजपरिवार द्वारा अपनी कुलदेवी मां महामाया को विशेष श्रृंगार पूजा अर्पित की गई।
राजपरिवार के वर्तमान मुखिया एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मां महामाया मंदिर पहुंचकर पारिवारिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए संधि पूजा सम्पन्न की।
🛕 मां महामाया मंदिर से रघुनाथ पैलेस तक परंपराओं का पालन
- अंबिकापुर स्थित मां महामाया मंदिर में राजपुरोहितों और बैगाओं के माध्यम से पूजा विधि सम्पन्न हुई।
- इसके बाद राजपरिवार ने मां समलाया और रघुनाथ पैलेस पहुंचकर फाटक पूजा और द्वार पूजा की।
- बैगाओं द्वारा पूजा उपरांत ही राजपरिवार के सदस्य पैलेस में प्रवेश करते हैं।
- पैलेस की कचहरी में गद्दी पर बैठकर राजपरिवार के मुखिया जनता से संवाद करते हैं और दर्शनार्थियों से हालचाल लेते हैं।
🎉 दशहरा उत्सव की औपचारिक शुरुआत, 2 अक्टूबर को आमजन के लिए खुलेगा पैलेस
- 2 अक्टूबर को दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक शस्त्र पूजा, नगाड़ा पूजा सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे।
- इसके पश्चात सरगुजा पैलेस को आमजनों के लिए खोला जाएगा।
👥 संधि पूजा में शामिल हुए गणमान्य और राजपरिवार के सदस्य
इस अवसर पर राजपुरोहित द्विपेश पांडेय, बालकृष्ण पाठक, डॉ. एम.पी. अग्रवाल, शशीभाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह धंजल, विनोद गुप्ता, आशीष वर्मा, अनिल सिंह, अमित सिंह, सतीश बारी, ऋषिकेश मिश्रा, सी. अनिल, नवीन अग्रवाल सहित राजपरिवार से जुड़े सदस्य एवं मंदिर के पुजारी व बैगागण उपस्थित रहे।
📍 यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सरगुजा की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का प्रेरणादायक उदाहरण भी है।


