शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े उत्साहित पहाड़ी कोरवा बच्चे, कलेक्टर से मुलाकात कर पाया प्रेरणा का संबल

शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े उत्साहित पहाड़ी कोरवा बच्चे, कलेक्टर से मुलाकात कर पाया प्रेरणा का संबल

 📰 समाचार रिपोर्ट | 

📅 अंबिकापुर, 
📍 मैनपाट विकासखंड, जिला सरगुजा


🎒 शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल सफल, कलेक्टर ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

जिला सरगुजा में शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में जिला प्रशासन की पहल रंग ला रही है।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय समिति का गठन कर सुदूर वनांचल क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।



👧👦 मैनपाट के 9 पहाड़ी कोरवा बच्चों ने की कलेक्टर से मुलाकात

  • मैनपाट विकासखंड के 9 पहाड़ी कोरवा बच्चों ने कलेक्टर श्री विलास भोसकर से भेंट की।
  • इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों को स्कूल बैग, पेन, कॉपी और किताबें भेंट कर पढ़ाई के महत्व को समझाया।
  • उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने और शिक्षा को जीवन की सफलता की सीढ़ी मानने की प्रेरणा दी।


🌿 जंगल में खेलते बच्चों से संवाद के बाद शुरू हुआ सर्वे

  • कलेक्टर श्री भोसकर ने सुदूर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जंगल में खेलते बच्चों से बातचीत की और जाना कि वे स्कूल नहीं जाते
  • इसके बाद शिक्षा विभाग को सर्वे के निर्देश दिए गए।
  • सर्वे में 10 से 12 वर्ष की उम्र के 9 बच्चे शिक्षा से वंचित पाए गए, जिनमें शामिल हैं:
    • राखी (पिता शिवकुमार)
    • कुमारी (पिता मोहन)
    • सुमारी (पिता मंगलसाय)
    • रवीना (पिता मोहन)
    • सुमंती (पिता मंगलसाय)
    • ज्ञान (पिता मंगलसाय)
    • सुखनी (पिता मंगलू वनवासी)
    • जीवंती (पिता ठुना)
    • अमिता (पिता मधुबन)


🏛️ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ प्रेरणादायक संवाद

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री अमृत लाल, श्री रामसिंह ठाकुर, निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ दिनेश झा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


📍 यह पहल न केवल शिक्षा के अधिकार को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि समाज के सबसे पिछड़े वर्गों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में भी प्रेरणादायक उदाहरण है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने