अम्बिकापुर, ऊर्जा संकट और महंगे बिजली बिल से राहत पाने का आसान समाधान अब सौर ऊर्जा बनता जा रहा है। जिले के लखनपुर नगर पंचायत निवासी श्री सदानंद गुप्ता ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाकर इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है।
डबल सब्सिडी से आमजन को राहत
श्री गुप्ता ने बताया कि योजना के अंतर्गत उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये, कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। पहले जहां सौर ऊर्जा को महंगा विकल्प माना जाता था, वहीं अब यह आम परिवारों की पहुंच में आ चुकी है।
रोजाना 10-15 यूनिट बिजली उत्पादन
उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट से रोजाना 10 से 15 यूनिट तक बिजली उत्पादन हो रहा है, जिससे घर की पूरी खपत आसानी से पूरी हो जाती है।
बिजली उपभोक्ता से ऊर्जा निर्माता
श्री गुप्ता ने कहा कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत विद्युत विभाग से अनुबंध किया गया है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उपभोक्ता केवल उपभोक्ता न रहकर ऊर्जा निर्माता बन जाते हैं। अतिरिक्त बिजली ऑन-ग्रिड सिस्टम के माध्यम से विद्युत विभाग को लौटाई जा रही है, जिसका भुगतान विभाग वित्तीय वर्ष के अंत में करेगा।
मुफ्त बिजली की ओर बढ़ते कदम
उन्होंने कहा कि इस योजना से आम नागरिक बिजली बिल की समस्या से छुटकारा पाकर भविष्य में मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। यह पहल उपभोक्ताओं को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है।
नागरिकों का विश्वास बढ़ा
श्री गुप्ता ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की डबल सब्सिडी ने लोगों का विश्वास और उत्साह दोनों बढ़ाया है। अब हर कोई पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेकर बिजली उपभोक्ता से ऊर्जादाता बन सकता है।