जीएसटी 2.0 पर सरगुजा भाजपा का अभिनंदन कार्यक्रम, व्यापारियों और मध्यमवर्ग को राहत का संदेश

जीएसटी 2.0 पर सरगुजा भाजपा का अभिनंदन कार्यक्रम, व्यापारियों और मध्यमवर्ग को राहत का संदेश

 

📰 समाचार रिपोर्ट | 
📅 अंबिकापुर,
📍 होटल पर्पल ऑर्किड, अंबिकापुर


💼 जीएसटी 2.0 को बताया ऐतिहासिक सुधार, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू जीएसटी 2.0 रिफॉर्म को लेकर भाजपा सरगुजा संभाग के व्यापार, आर्थिक एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ द्वारा अभिनंदन एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री राजेश अग्रवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लाभचंद बाफना सहित विधायकगण, व्यापारी वर्ग और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।








🗣️ वक्ताओं के विचार: टैक्स सुधार से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ता देश

  • पवन साय ने कहा:

    “जीएसटी 2.0 ने टैक्स प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया है। व्यापारी अब राष्ट्र निर्माण में भी भागीदार बन रहे हैं।”

  • रामविचार नेताम ने कहा:

    “वन नेशन, वन टैक्स भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कर सुधार है। यह आत्मनिर्भर भारत की नींव है।”

  • राजेश अग्रवाल ने कहा:

    “मोदी सरकार ने पारदर्शिता और सुशासन के साथ भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है।”

  • लाभचंद बाफना ने कहा:

    “कांग्रेस शासन में टैक्स व्यवस्था बोझ थी, मोदी सरकार ने इसे सरल और प्रभावी बनाकर व्यापारी वर्ग को राहत दी है।”


🎖️ सम्मान और सहभागिता

  • वरिष्ठ टैक्स अधिवक्ता सुलोचना पांडे को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
  • विधायक प्रबोध मिंज, राजकुमार टोप्पो, उद्धेश्वरी पैकरा, भूलन सिंह मराबी, राम सेवक पैकरा, महापौर मंजूषा भगत, भारत सिंह सिसोदिया, निरूपा सिंह, मनीष अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

👥 व्यापारी, नागरिक और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी

  • कार्यक्रम का संचालन मुकेश गर्ग ने किया।
  • रमन अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, रवीन्द्र तिवारी, मुकेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे।
  • मेजर अनिल सिंह, ललन प्रताप सिंह, बाबूलाल गोयल, अम्बिकेश केशरी, हरपाल भामरा, अभिमन्यु गुप्ता, राजकुमार बंसल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और नागरिक उपस्थित रहे।

📍 यह कार्यक्रम जीएसटी 2.0 को लेकर जनसमर्थन और जागरूकता का प्रतीक बना, जिसमें व्यापारियों और आमजन ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने