कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक सम्पन्न, विभागीय कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक सम्पन्न, विभागीय कार्यों की समीक्षा

 

📰 समाचार रिपोर्ट | 
📅 अंबिकापुर, 
📍 जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़


🏛 बैठक का आयोजन

कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लंबित प्रकरणों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



🗳️ एसआईआर दावा-आपत्ति पर निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित सभी दावा-आपत्ति प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जाए।
उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि पीवीटीजी मतदाताओं के नाम किसी भी स्थिति में न कटें और उन्हें सूची में सुनिश्चित किया जाए।


🌾 धान खरीदी एवं उठाव की समीक्षा

  • जिले में धान खरीदी के 19 दिन शेष हैं, अतः कार्यों में गति लाने के निर्देश।
  • सभी टोकनों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने पर जोर।
  • समितियों पर सतत निगरानी और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई
  • मिलर्स द्वारा डीओ कटने के बाद समय पर धान उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • वीडियो कॉलिंग के माध्यम से धान उठाव की निगरानी करने का आदेश।
  • किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर करने के निर्देश।

👶 बच्चों के आधार अपडेटेशन

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलवार बच्चों के आधार अपडेटेशन में प्रगति लाई जाए।
बच्चों के जन्म, जाति एवं आय प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों की सूची एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


🎓 पीवीटीजी युवाओं को अवसर

कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग को निर्देश दिए कि पीवीटीजी वर्ग के शिक्षित युवाओं की काउंसिलिंग कर उन्हें अतिथि शिक्षक एवं व्याख्याता बनने का अवसर दिया जाए।


🍚 दूरस्थ क्षेत्रों में राशन वितरण

कलेक्टर ने कहा कि जिन दूरस्थ ग्रामों में लोगों को 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर पीडीएस दुकान जाना पड़ता है, वहां गांव में ही राशन वितरण की व्यवस्था की जाए।


📑 लंबित प्रकरणों एवं डीएमएफ कार्यों की समीक्षा

  • लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण
  • डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा, अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।
  • निर्माण एजेंसी को कार्य पूर्ण होने के बाद टीएस जारी करने के आदेश।

⚕️ स्वास्थ्य विभाग एवं जनमन योजना

  • दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माण कार्य की प्रगति लाने के निर्देश।
  • ऑपरेशन थियेटर को शीघ्र फंक्शनल करने हेतु आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था।
  • जननी सुरक्षा योजना की राशि समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • पीएम जनमन योजनांतर्गत मल्टी पर्पज सेंटर, सड़क, पीएम आवास, आंगनबाड़ी केंद्र, मोबाइल कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के आदेश।

👥 बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम आयुक्त श्री डी.एन. कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


📍 कलेक्टर की इस बैठक में दिए गए निर्देश जिले में प्रशासनिक कार्यों की गति बढ़ाने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने