सरगुजा पुलिस ने उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कुमारी चंद्राकर को दी भावभीनी विदाई, रायपुर रेंज में देंगी आगामी सेवाएं

सरगुजा पुलिस ने उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कुमारी चंद्राकर को दी भावभीनी विदाई, रायपुर रेंज में देंगी आगामी सेवाएं

 

📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर, 
📍 पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सरगुजा


👮‍♀️ स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह आयोजित, एसपी ने कार्यकाल को बताया अविस्मरणीय

पुलिस मुख्यालय रायपुर से जारी आदेश के तहत उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कुमारी चंद्राकर का स्थानांतरण पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रायपुर रेंज में किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सरगुजा में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर भावभीनी विदाई दी गई।





🗣️ एसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने कहा:

    “श्रीमती चंद्राकर का सरगुजा में कार्यकाल अविस्मरणीय रहा। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया। आगामी सेवाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”


👏 श्रीमती चंद्राकर ने जताया आभार

  • उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कुमारी चंद्राकर ने कहा:

    “सरगुजा में कार्यकाल के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला। एसपी के निर्देशन में बेहतर पुलिसिंग संभव हुई। आगे भी सभी का सहयोग अपेक्षित है।”


👥 समारोह में अधिकारी-कर्मचारी रहे उपस्थित

  • कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (भा.पु.से.),
    स्टेनो श्री फबियानुस तिर्की,
    मुख्य लिपिक निरीक्षक अजय गुहा,
    निरीक्षक अंजू चेलक,
    महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज,
    जिला विशेष शाखा प्रभारी संजय श्रीवास्तव सहित
    कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

📍 यह विदाई समारोह सरगुजा पुलिस के भीतर सम्मान, सहयोग और सेवा भावना की मिसाल बना। श्रीमती चंद्राकर की नई जिम्मेदारी में सफलता की कामना के साथ उन्हें विदाई दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने