दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया

अंबिकापुर, 

 लखनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 7 अगस्त को उस समय सामने आया जब पीड़िता के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है और खोजबीन के बावजूद नहीं मिली।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी रितेश सारथी (उम्र 22 वर्ष), निवासी अंधला थाना लखनपुर, ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दर्ज बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।


मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 193/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए धारा 64(2)(ड) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 4(2), 6 जोड़ी गईं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक फलेन्द्र सिंह, आरक्षक जगेश्वर बघेल, राकेश एक्का, राज जायसवाल और पैमासी सिंह की अहम भूमिका रही।

यह त्वरित कार्रवाई नाबालिगों से जुड़े अपराधों के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता और सतर्कता को दर्शाती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने