अम्बिकापुर, 12 अगस्त 2025 — सरगुजा पुलिस ने अवैध अर्जित धन के लेनदेन और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई है। इससे पहले इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सूरज कुमार खटीक (उम्र 22 वर्ष, निवासी मायापुर, थाना कोतवाली, अंबिकापुर) ने नगदी रकम के एवज में अपना बैंक खाता खुलवाकर पूर्व आरोपियों को दिया था, जिसका उपयोग अवैध ऑनलाइन सट्टा कारोबार से अर्जित रकम के लेनदेन में किया गया।
मामला कैसे खुला
13 जनवरी 2025 को कोतवाली थाना प्रभारी को सूचना मिली कि सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे में टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा है। पुलिस टीम और साइबर सेल ने मौके पर रेड कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और लाखों-करोड़ों का मशरुका बरामद किया। जांच में धीरे-धीरे कुल 13 आरोपी सामने आए, जिनमें राहुल अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल, राहुल कुमार सोनी, अर्जुन गुप्ता, सुधीर गुप्ता, सौरभ यादव, साहिल गुप्ता, अमन करारिया, सोम गुप्ता, अम्मी गिरी, सौरभ गुप्ता, अंकित गुप्ता और प्रतीक कश्यप शामिल हैं।
बैंक लेनदेन से खुला राज
जांच के दौरान जब पुलिस ने जप्त किए गए खातों की बैंक रिपोर्ट मांगी, तो पाया गया कि सूरज कुमार खटीक के खातों में लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपना बैंक खाता पहले राहुल सोनी और बाद में सुधीर गुप्ता को ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए दिया था और बदले में नगदी रकम ली थी।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार और आरक्षक दीपक पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।