सरगुजा पुलिस ने बरामद किए 60 गुम मोबाइल, असली मालिकों को सौंपे – 8 लाख से अधिक की संपत्ति लौटाई

अंबिकापुर, 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत, साइबर सेल अंबिकापुर ने जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों से कुल 60 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके असल मालिकों को लौटा दिए। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत 8 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों और नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने उन्नत सर्विलांस तकनीक और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया। अधिकांश मोबाइल फोन बाजार, सब्जी मंडी, भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों, यात्रा के दौरान और मंदिरों के पास गुम हुए थे। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं द्वारा https://www.ceir.gov.in पोर्टल पर दर्ज रिपोर्ट के आधार पर इन्हें ट्रैक कर वापस मंगवाया और मालिकों को सौंपा।


मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बरामदगी की इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, आरक्षक अनुज जायसवाल, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, विकास मिश्रा और मनीष सिंह का विशेष योगदान रहा।

पुलिस की अपील – सावधानी बरतें
सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपने मोबाइल की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। यदि मोबाइल गुम हो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें या संचार साथी एप अथवा CEIR पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि ऐसे अभियानों को भविष्य में भी जारी रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को उनके गुम मोबाइल वापस दिलाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने