श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर रघुनाथ पैलेस परिसर में रंगारंग मटकी फोड़ प्रतियोगिता

 

स्थान: रघुनाथ पैलेस परिसर, सरगुजा


लीड

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सरगुजा राजपरिवार द्वारा रघुनाथ पैलेस परिसर में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पत्थलगांव की टीम ने शीर्ष स्थान हासिल किया। शाम 7:30 बजे से रात 11 बजे तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने भजन-संगीत, खेल और उत्सव का लुत्फ उठाया।


आयोजन का प्रारंभ

  • कार्यक्रम की शुरुआत श्री राधावल्लभ मटकी फोड़ समिति के प्रमुख श्री भार्गवेंद्र सिंह और श्री बालकृष्ण पाठक द्वारा प्रभु कृष्ण की पूजा-अर्चना से हुई।
  • इसके बाद महिलाओं के लिए बॉल पिक एंड रन व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
  • बच्चों ने जलेबी दौड़ और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई।

मुख्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता

  • 30 फुट ऊंचाई पर हाइड्रा से लटके मटकी को फोड़ना था।
  • समग्र 10 टीमों ने भाग लिया।
  • पत्थलगांव की मटकी फोड़ टीम ने विजयी सेहरा सजाया और ₹21,000 का पुरस्कार चेक प्राप्त किया।




सांस्कृतिक प्रस्तुति

इस पूरे आयोजन के दौरान शहर की प्रख्यात भजन गायिका बबीता विश्वास ने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।


आयोजन समिति एवं सहयोगी

  • संचालन: पार्षद शुभम जायसवाल
  • प्रमुख सदस्य: जीवन यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, अमित सिंह, अनिकेत गुप्ता, राहुल सोनी, तरन सिंह, अंशु गुप्ता, अमित तिवारी, रोशन कानोजिया, अतुल तांमरेकर, दिनेश शर्मा, आशुतोष मिश्रा, मनीष साहू, स्वर्णिम शुक्ला, अनुग्रह बघेल, आर्यमान, मिथुन सिंह, रवि सिंह, सुशील कसेरा, ऋषिकेश मिश्रा, आशु यश, विराट सोनी, निखिल सिंह, अंकुर सोनी
  • अतिथि व उपस्थितगण: शफी अहमद, द्वितेन्द्र मिश्रा, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम, रामविनय सिंह, दुर्गेश गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, गुरुप्रीत सिद्धू, सतीश बारी, अविनाश कुमार, वीरेन्द्र सिन्हा इत्यादि।

भविष्य की रूपरेखा

युवराज श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि भीड़ के मद्देनजर अगले वर्ष आयोजन को राधावल्लभ मंदिर के बगल स्थित बड़े मैदान में स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे शहरवासियों को अधिक सुविधा मिल सके और उत्सव और भी भव्य रूप ले सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने