पुलिसकर्मियों एवं परिवारों के लिए निशुल्क हेल्थ टॉक एवं परामर्श शिविर

अम्बिकापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में सरगुजा पुलिस व रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस वेलफेयर अंतर्गत निशुल्क हेल्थ टॉक एवं परामर्श शिविर का आयोजन रक्षित केंद्र, अम्बिकापुर में किया जा रहा है। शिविर का समय 03:00 बजे दोपहर से 05:00 बजे तक निर्धारित है।

आयोजन का उद्देश्य
जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना
परिवारों सहित सुदृढ़ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना
विशेषज्ञों द्वारा व्यक्तिगत स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराना
मुख्य वक्ता


शिविर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर से न्यूरोफिजिशियन एवं इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट
डॉ. राहुल पाठक उपस्थित रहेंगे। वे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारियों, तनाव प्रबंधन और जीवनशैली सुधार पर हेल्थ टॉक देंगे तथा व्यक्तिगत परामर्श भी प्रदान करेंगे।
कौन कर सकता है भागीदारी
सरगुजा जिले के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी
नगर सेना एवं केंद्रीय जेल, अम्बिकापुर के अधिकारी–कर्मचारी
पी.टी.एस. मैनपाट के अधिकारी–कर्मचारी
विभिन्न पुलिस शाखाओं में पदस्थ अधिकारी–कर्मचारी
उपरोक्त सभी के परिवारजन
आयोजन संरचना
शिविर का समन्वय पुलिस वेलफेयर समिति एवं रक्षित केंद्र द्वारा किया जाएगा
ज़रूरी चिकित्सा उपकरण व स्टाफ रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे
प्रत्येक आगंतुक का रजिस्ट्रेशन और प्राथमिक स्वास्थ्य जांच मौके पर की जाएगी
भविष्य की रूपरेखा

सरगुजा पुलिस प्रशासन ने इस सकारात्मक पहल को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है। आगामी महीनों में जिले के अन्य पोलिंग स्टेशनों, थानों और सशस्त्र पुलिस केंद्रों में भी इसी तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि हमारा पुलिस बल शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बने।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने