पहली कड़ी का विषय रहा Finding My Purpose, जिला पंचायत सीईओ ने साझा किए अनुभव
अम्बिकापुर, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर में गुरुवार को सोशल इनोवेशन एंड कम्युनिटी एंगेजमेंट सेल एवं मुहिम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “युवा संवाद श्रृंखला” की शुरुआत हुई। इस श्रृंखला की पहली कड़ी का विषय “Finding My Purpose” रखा गया।
सीईओ विनय कुमार अग्रवाल बने मुख्य वक्ता
-
युवा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रहें,
-
अपनी जिज्ञासा को बढ़ाएँ और रुचियों की पहचान करें,
-
सकारात्मक कार्यों में ऊर्जा लगाएँ।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि व्यक्ति को अपना उद्देश्य मिल जाए, तो वह जीवन में ‘रैंचो’ की तरह नवाचार और सफलता का मार्ग बना सकता है।
प्रशासनिक अनुभव और संवाद
प्राध्यापकों के विचार
-
प्रो. अनिल कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं आईक्यूएसी समन्वयक, ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को exposure देंगे और उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे।
-
सहायक प्राध्यापक दीपक सिंह, संयोजक (Social Innovation & Community Engagement Cell), ने बताया कि इस श्रृंखला के साथ ही सामुदायिक सहभागिता, शोध, करियर तैयारी और रोजगारोन्मुखी कौशल पर केंद्रित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं।