सरगुजा संभाग से आठवीं रामलला दर्शन यात्रा रवाना

 

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाई हरी झंडी

अम्बिकापुर, / छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी “श्री रामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत सरगुजा संभाग से निकली आठवीं विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन को आज महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री राजवाड़े ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह योजना न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती प्रदान करती है, बल्कि नागरिकों को संस्कार, परंपरा और सांस्कृतिक धरोहरों से भी जोड़ने का सशक्त माध्यम है।


850 श्रद्धालु हुए शामिल

इस यात्रा में सरगुजा संभाग के कुल 06 जिलों से 850 श्रद्धालु शामिल हुए।

  • जशपुर – 160

  • सुरजपुर – 145

  • मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – 57

  • सरगुजा – 168

  • बलरामपुर – 164

  • कोरिया – 108

केवल सरगुजा जिले से ही 168 यात्री इस यात्रा में सम्मिलित हुए। इनमें –
जनपद पंचायत अंबिकापुर से 18, लखनपुर से 18, उदयपुर से 18, लुण्ड्रा से 18, बतौली से 18, सीतापुर से 18, मैनपाट से 18, नगर निगम अंबिकापुर से 28, नगर पंचायत लखनपुर से 7 तथा नगर पंचायत सीतापुर से 7 यात्री शामिल थे।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल

यात्रा के शुभारंभ अवसर पर

  • लूण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज,

  • सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा,

  • अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल श्री अनुराग सिंह देव,

  • जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह,

  • महापौर श्रीमती मंजूषा भगत,

  • भारत सिंह सिसोदिया,

  • मेजर श्री अनिल सिंह,
    सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री फागेश सिन्हा, पर्यटन बोर्ड के सहायक संचालक श्री आशिष वर्मा और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


तीर्थयात्रा की विशेष व्यवस्था

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने बताया कि शासन की ओर से यात्रियों के लिए भोजन, ठहरने एवं चिकित्सा सेवाओं की विशेष व्यवस्था की गई है।

  • पहले चरण में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करेंगे।

  • इसके बाद उन्हें अयोध्या धाम ले जाया जाएगा, जहां वे श्री रामलला के दर्शन का लाभ प्राप्त करेंगे।


श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल

यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखा गया। सभी यात्री श्री रामलला के दर्शन के लिए बेहद उत्साहित नज़र आए। यह विशेष ट्रेन 30 अगस्त 2025 को अंबिकापुर लौटेगी

महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा –
“आज मुझे निगम पार्षदों के साथ अयोध्या जाने का सौभाग्य मिला है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरी हो रही है। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन का अवसर मिल रहा है। मैं वहां प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना करूंगी।”

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने