डिजिटल साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

 युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम

अम्बिकापुर/ कार्यात्मक व्यावसायिक प्रशिक्षण और अनुसंधान सोसायटी एवं एस.टी. फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज डिजिटल साक्षरता, साइबर सुरक्षा और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभागार में किया गया, जिसकी शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुई।

मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर नगर पालिक निगम अंबिकापुर की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक श्री एम. सिद्दीकी ने की।
विशिष्ट अतिथियों में –

  • नगर पालिक निगम अंबिकापुर के सभापति श्री हरमिंदर सिंह

  • पार्षदगण श्री आलोक दुबे, श्री शशिकांत, श्री मनोज गुप्ता, श्री दीपक यादव, श्री जितेंद्र सोनी, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्रीमती प्रियंका चौबे

  • वरिष्ठ समाजसेवी श्री कैलाश ठाकुर

  • संपादक, सूर्य भारती पत्रिका श्री एम.पी. गुप्ता

  • अंचल ओझा (सरगुजा साइंस ग्रुप)

  • साक्षरता क्षेत्र से जुड़े सदस्य शालिनी, गिरीश गुप्ता, डॉ. श्रद्धा मिश्रा, श्रीमती रानी रजक, श्रीमती पूजा दुबे, इंदु मिश्रा

  • रिसोर्स पर्सन प्रीति तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।


कौशल विकास पर विशेष जोर

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक श्री एम. सिद्दीकी ने कहा –
“कौशल विकास का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाना है। नए कौशल सीखकर या मौजूदा कौशल को निखारकर युवा अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं।”

नगर पालिक निगम पार्षद श्री आलोक दुबे ने भी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कौशल विकास की अहम भूमिका बताई।
महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र को मिलकर ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें।

30 दिवसीय प्रशिक्षण का लाभ

रिसोर्स पर्सन प्रीति तिवारी ने जानकारी दी कि 30 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को –

  • कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी से लेकर उन्नत विषयों तक का प्रशिक्षण मिलेगा।

  • प्रशिक्षण पूर्ण होने पर ऑनलाइन आकलन किया जाएगा।

  • सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार

इस कार्यक्रम को डिजिटल युग में युवाओं को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और रोजगार की नई संभावनाएं खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने