सड़क सुरक्षा पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

लाइवलीहुड कॉलेज में छात्रों ने रखे जिम्मेदार नागरिकता के विचार


अम्बिकापुर/ राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशन में आज “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषय पर विकासखंड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन अम्बिकापुर लाइवलीहुड कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनमें जिम्मेदार नागरिकता की भावना विकसित करना था।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर पालिक निगम सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी, जनपद पंचायत सभापति श्री एलेक्जैंडर करकेटा, जनपद उपाध्यक्ष श्री सतीश यादव, श्री भारत सिंह सिसौदिया, श्री हरपाल सिंह भामरा, उपनिरीक्षक श्री अभय तिवारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री आलोक सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का संचालन और निर्णायक मंडल

प्रतियोगिता का संचालन लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य श्री गिरीश गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।
निर्णायक मंडल में –

  • शिक्षा विभाग के अधिकारी

  • बीआरसी एवं सीएससी के सदस्य

  • विभिन्न शिक्षकगण शामिल रहे।

छात्रों की सहभागिता और विचार

छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

श्रेष्ठ वक्ताओं को मिला सम्मान

कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ वक्ताओं को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए न केवल बौद्धिक आदान-प्रदान का मंच बनी बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी मिली।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने