कलेक्टर ने किया लखनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिनकरा का औचक निरीक्षण

 बच्चों से पूछा सवाल, सही जवाब पर दी शाबाशी और बांटे चॉकलेट-बिस्कुट

सरगुजा/लखनपुर, जिला कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज लखनपुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय बिनकरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई, शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की बौद्धिक क्षमता का परीक्षण किया। 

साफ-सफाई पर पहला सवाल

विद्यालय में प्रवेश करते ही कलेक्टर ने प्रधान पाठक हरीश प्रजापति से सीधे सवाल किया कि – “क्या विद्यालय की साफ-सफाई हमेशा इसी तरह रहती है या मेरे आने की सूचना पर की गई है?”
प्रधान पाठक ने जवाब दिया कि विद्यालय में प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई की जाती है।


 कलेक्टर सर, सीईओ जिला पंचायत एवम deo सर के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण भी किया गया

बच्चों से संवाद और पढ़ाई की परीक्षा

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चौथी और पाँचवीं कक्षा में पहुँचे।

  • कक्षा चौथी की छात्रा आकांक्षा साहू से “साहसी रूपा” पाठ पढ़वाया गया, जिसे छात्रा ने सही-सही पढ़कर सुनाया। इस पर कलेक्टर ने बच्चों से तालियाँ बजवाईं।

  • कक्षा पाँचवीं की छात्रा राजकुमारी से अंग्रेजी में दिनों के नाम पूछे गए, जिसका जवाब उसने सही तरीके से दिया।

  • वहीं छात्रा याचना यादव से मई, जून और जनवरी के अंग्रेजी स्पेलिंग पूछे गए। छात्रा ने मई और जून का स्पेलिंग सही बताया।


बच्चों को दिया प्रोत्साहन

सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी बच्चों को चॉकलेट और बिस्कुट बाँटे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों की पढ़ाई के स्तर को लगातार बेहतर बनाने पर जोर दिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने