गांधीनगर निवासी कविता कुशवाहा का बयान – आपसी विवाद समाप्त, समझौते से सुलझा मामला

 


अंबिकापुर।गांधीनगर निवासी कविता कुशवाहा ने मंगलवार को एक वीडियो बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि जमीन ख़रीद-बिक्री को लेकर राजू अग्रवाल, भारत सिंह सिसोदिया सहित अन्य व्यक्तियों के साथ पूर्व में चला आ रहा विवाद अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है।

कविता कुशवाहा ने बताया कि पहले मतभेद बढ़ने से एफआईआर तक की स्थिति बनी थी, लेकिन अब आपसी सहमति और समझ के साथ समझौता हो गया है। उन्होंने यह बयान अपनी माता चंद्रमणि कुशवाहा और मौसी कलावती कुशवाहा की ओर से भी जारी किया।

उन्होंने कहा, "कभी-कभी गलतफहमियों के कारण विवाद बढ़ जाते हैं, किन्तु सही तथ्य सामने आने पर शिकायतें समाप्त हो जाती हैं।"

कविता कुशवाहा ने प्रेस, मीडिया, सोशल मीडिया के मित्रों और आम नागरिकों से अपील की है कि अब इस विषय में किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार-प्रसार या बयानबाज़ी न की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला पूरी तरह आपसी सहमति से सुलझ चुका है, सभी मतभेद समाप्त हो गए हैं और आगे इस प्रकरण को बढ़ाने की कोई इच्छा नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने