शिक्षक नगर के प्रशांत ने लिया पीएम सूर्यघर योजना का लाभ, हर माह तीन हजार रूपए की सीधी बचत

रायपुर, 

तेजी से बढ़ती ऊर्जा जरूरतों और बिजली दरों में इज़ाफ़े के बीच प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना आम लोगों के लिए राहत का जरिया बनती जा रही है। मुंगेली जिले के शिक्षक नगर निवासी श्री प्रशांत कुमार ने इस योजना का लाभ उठाकर न केवल बिजली बिल से राहत पाई है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दिया है।

श्री प्रशांत कुमार ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत अपने घर में 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया है। पहले वे हर महीने औसतन 1000 यूनिट बिजली की खपत करते थे, जिससे बिजली बिल की राशि काफी अधिक आती थी। लेकिन अब सौर ऊर्जा से बिजली की जरूरत पूरी होने से उन्हें हर माह लगभग 3000 रुपए की सीधी बचत हो रही है।



उन्होंने पीएम सूर्यघर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया और पूरी प्रक्रिया को सुगमता से पूरा किया। सोलर सिस्टम की कुल लागत 1.90 लाख रुपये आई, जिसमें से 78 हजार रुपये की सब्सिडी राशि सीधे उनके बैंक खाते में केंद्र सरकार द्वारा जमा की गई। बाकी राशि उन्होंने आसान फाइनेंस विकल्प के माध्यम से चुकाई, जिससे उन पर कोई आर्थिक दबाव नहीं पड़ा।

श्री प्रशांत ने बताया कि मार्च से मई 2025 के बीच सिर्फ तीन महीनों में ही उन्हें करीब 9000 रुपये तक की बिजली बिल में बचत हुई है। अब उनका घर पूरी तरह से स्वच्छ और अक्षय सौर ऊर्जा से संचालित हो रहा है। वे अतिरिक्त उत्पन्न बिजली को ग्रिड में भेजकर ऊर्जा व्यवस्था को भी सहयोग दे रहे हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए अन्य नागरिकों से भी इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ना केवल आमजन की जेब पर बोझ कम कर रही है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन को घटाकर पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने