गांजा तस्करी का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार – 6.6 किलो गांजा बरामद

 सरगुजा पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना मणीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अवैध गांजा तस्करी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹1,65,000 बताई जा रही है।


मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
दिनांक 30 जून 2025 को थाना मणीपुर पुलिस को सूचना मिली कि अवधेश शाह, निवासी सितुल खुर्द, थाना माड़ा, जिला सिंगरौली (म.प्र.) एक स्लेटी रंग के बैग में गांजा रखकर ट्रांसपोर्टनगर रिंग रोड क्षेत्र में ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपराध
गवाहों की उपस्थिति में जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 6.6 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने यह गांजा पत्थलगांव से खरीदने और उसे बेचने के इरादे से ग्राहक की तलाश करने की बात स्वीकार की।

कानूनी कार्रवाई
आरोपी के विरुद्ध थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 191/25, धारा 20(ख)(ii)(ख) NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक शौकी लाल राज, धीरज गुप्ता, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, अनिल सिंह और पवन गुलेरी की सक्रिय भूमिका रही।

👉 सरगुजा पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने