लखनपुर
विकासखंड लखनपुर में शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सोमवार को विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड शिक्षा कार्यालय के तत्वावधान में लखनपुर सामुदायिक भवन में किया गया, जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजे दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन के साथ हुई।
कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, जनपद सदस्य विजय अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, जनपद अध्यक्ष शशिकला विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दीनू साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई। इसके बाद अतिथियों के करकमलों से कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरित की गई। नवप्रवेशी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया गया और उन्हें पुस्तकें व स्कूल ड्रेस भी प्रदान की गईं।
विधायक प्रबोध मिंज ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ शारीरिक रूप से भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करते हुए स्कूलों में पीटी (शारीरिक प्रशिक्षण) शुरू करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ व्यायाम भी जरूरी है ताकि बच्चों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों बेहतर हो सके।
इस अवसर पर जिला समग्र शिक्षा अधिकारी रविशंकर तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार गुप्ता, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी, बीआरसी दीपेंद्र पांडे, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता, सभी संकुल समन्वयक और शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शाला प्रवेश उत्सव बच्चों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और उत्साह भरने वाला अवसर बन गया।