बोरवेल सैंड रिचार्ज फिल्टर से होगा वर्षा जल संचयन
अम्बिकापुर
सरगुजा जिले में जल संकट की चुनौती से निपटने और भूजल स्तर बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बोरवेल सैंड रिचार्ज फिल्टर योजना की शुरुआत कर वर्षा जल का संरक्षण अब और भी प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर के नेतृत्व में एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय भवनों, विद्यालय परिसरों, पंचायत कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ड्राई बोरवेल में सैंड रिचार्ज फिल्टर लगाए जा रहे हैं। यह विशेष फिल्टर रेत, चारकोल और गिट्टी की परतों से निर्मित होता है, जो वर्षा जल को स्वच्छ कर सीधे भूमिगत जल स्रोतों तक पहुँचाने में मदद करता है।
इस तकनीक से न केवल भूजल का स्तर बढ़ेगा, बल्कि बोरवेल की क्षमता और आयु में भी सुधार होगा। बारिश के पानी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित कर यह नवाचार जिले में जल संकट के समाधान की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस पहल की सराहना की जा रही है। प्रशासन का लक्ष्य है कि वर्षा जल की प्रत्येक बूंद संरक्षित हो और उसका सदुपयोग हो सके। इसके लिए सभी विभागों एवं आम नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की जा रही है।
यह पहल न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी जल सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।