अंबिकापुर
सरगुजा जिले की कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 06 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1,75,000 बताई गई है।
कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खैरबार रोड स्थित नहर किनारे पुलिया के पास कुछ युवक पीले रंग के प्लास्टिक बोरे में गांजा रखकर उसकी खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
-
सुनील विश्वास पिता गोवर्धन विश्वास, उम्र 37 वर्ष, निवासी सरगवा मझलीपारा, गांधीनगर (वर्तमान निवास – चठिरमा)।
-
आशीष सिंह उर्फ मुन्ना पिता त्रिवेणी सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी कोयलपुर, थाना माड़ा, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
-
राकेश कुमार पनिका पिता शिव कुमार पनिका, उम्र 23 वर्ष, निवासी कोयलपुर, थाना माड़ा, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
पुलिस द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सुनील विश्वास द्वारा गांजा को कापू क्षेत्र से खरीदा गया था और अम्बिकापुर में आशीष सिंह व राकेश पनिका को बिक्री हेतु लाया गया था। वहीं, अन्य दो आरोपी इसे अपने गांव सिंगरौली (मध्यप्रदेश) ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 433/24, धारा 20(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम, आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, विवेक राय, दीपक पाण्डेय, संजीव चौबे, अमरेश सिंह एवं संजीव पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
सरगुजा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद-बिक्री पर सख्ती से कार्रवाई जारी रखने का संकल्प दोहराया है।