अंबिकापुर
सरगुजा पुलिस विभाग में वर्षों तक सेवा देने के बाद उप निरीक्षक सेवेस्टीन कुजूर और ट्रेड आरक्षक लाधूराम की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में एक गरिमामय समारोह के दौरान भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उनके परिजनों को भी शुभकामनाएं दी गईं।
समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने अपने संबोधन में दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों की ईमानदार सेवा और जिम्मेदार कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि "सेवेस्टीन कुजूर और लाधूराम जैसे अधिकारी संवेदनशील पुलिसिंग के उत्कृष्ट उदाहरण रहे हैं।" उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग उनके और उनके परिजनों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर मौके पर ही सेवानिवृत्त अधिकारियों की सभी कार्यालयीन औपचारिकताएं पूर्ण कर पी.पी.ओ. (पेंशन भुगतान आदेश) प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में उन्हें मोमेंटो भेंट कर उनके स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, निरीक्षक अंजू चेलक, मुख्य लिपिक निरीक्षक (एम) अजय गुहा, उप निरीक्षक (एम) अभय सिंह, अन्य कार्यालयीन स्टाफ और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित रहे।
इस भावुक मौके पर पूरे पुलिस परिवार ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।