कांग्रेस में आदिवासी समाज की बड़ी आमद: लखन सिंह मरावी के नेतृत्व में सैकड़ों ने थामा हाथ का साथ

अंबिकापुर


पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सहप्रभारी श्रीमती जरीता लैतफलांग की उपस्थिति में आज आदिवासी समाज के प्रमुख नेता श्री लखन सिंह मरावी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।


जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री टी.एस. सिंहदेव ने श्री मरावी को पार्टी की पट्टिका पहनाकर उनका औपचारिक स्वागत किया। श्री लखन सिंह मरावी पूर्व सांसद स्वर्गीय मुरारीलाल सिंह एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह के करीबी सहयोगी रहे हैं। वे मार्च 2025 में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस दौरान वे आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष एवं अजाक्स के सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

कार्यक्रम में श्री मरावी ने कहा कि "कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आदिवासियों के हित में सोचती और काम करती है।" उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में वे सरगुजा जिले में आदिवासी समाज से 5000 लोगों को कांग्रेस से जोड़ेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। प्रमुख नामों में पुष्पेन्द्र सिंह, करमा कुजूर, बालम लकड़ा, अजित तिग्गा, राजेश तिग्गा, चमरू एक्का, सुंदर राम, दीपू यादव, संदीप तिर्की, चंद्रभान प्रधान, माधो राम नागेश, कल्लू राम नागेश, नवरंग साय नागेश, तेजराम गणेश, मड़वारी एक्का, रामपाल कुजूर, सुशीला नागेश, संतकुमार, असलम खान, बसंत दीवान, मोंटू दीवान, लालता नागेश, चंद्रमणि मरावी, श्रीकांत मरावी, संतु पैकरा, प्रदीप आयाम, बोधन राम सांडिल्य, विजेंद्र राजवाड़े समेत दर्जनों नाम शामिल हैं।

यह राजनीतिक घटनाक्रम आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए जनाधार को मज़बूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने