बालोद, डौंडी लोहारा समावेशी शिक्षा के तहत राज्य स्तरीय स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन दिनांक 29 जून 2025 को डौंडी लोहारा, जिला बालोद में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला सरगुजा के लखनपुर एवं उदयपुर ब्लॉक के चयनित दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में सरगुजा जिले के बच्चों ने निम्नानुसार स्थान प्राप्त किया:
1. संध्या ठाकुर (ब्लॉक - लखनपुर), 17+ वर्ग
100 मीटर दौड़ – प्रथम स्थान
साइक्लिंग – द्वितीय स्थान
2. उजाला (ब्लॉक - उदयपुर), अंडर 17 वर्ग
100 मीटर दौड़ – द्वितीय स्थान
3. मनीषा (ब्लॉक - उदयपुर), अंडर 14 वर्ग
100 मीटर दौड़ – द्वितीय स्थान
प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी अब राष्ट्रीय स्तर की स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस आयोजन में बच्चों के साथ उदयपुर बीआरपी श्री विनोद कुमार एवं लखनपुर की स्पेशल एजुकेटर श्रीमती वैदेही साहू उपस्थित रहे एवं बच्चों का मार्गदर्शन किया।
बच्चों की इस उपलब्धि में जिला मिशन समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी, समावेशी शिक्षा प्रभारी श्री दिनेश शर्मा, बीआरपी श्री नरेंद्र पांडे (लखनपुर) एवं श्री भागवत देवांगन का विशेष सहयोग रहा।
यह उपलब्धि समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह दर्शाता है कि उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और अवसर मिलने पर हर बच्चा अपनी प्रतिभा से समाज में अलग पहचान बना सकता है।