जनजातीय अंचलों में समग्र विकास को गति देने और शासन की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आज जनपद पंचायत अम्बिकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंद्राकला (जिसमें 16 ग्राम सम्मिलित हैं) में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पायल सिंह तोमर, जनपद सदस्य श्री विजय कुमार व्यापारी, श्री संजय कुमार रजवाड़े, श्रीमती शोभा भगत, पूर्व जनपद सदस्य श्री संजय रजवाड़े, लवी अग्रवाल, सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण और सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता देखने को मिली। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत योजना, शौचालय निर्माण योजना, खाद्यान्न सुरक्षा योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और समय-सीमा जैसे विषयों पर भी विस्तार से मार्गदर्शन किया गया।
शिविर में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर योजनाओं का लाभ लेने और जागरूकता बढ़ाने की अपील की। साथ ही जनसमस्याएं सुनते हुए कई ग्रामीणों द्वारा आवास योजना, पेंशन, जल-निकासी, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित आवेदन संबंधित विभागों को सौंपे गए।
शिविर के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि ग्रामीणों की भागीदारी से ही योजनाओं का सही क्रियान्वयन संभव है, और सभी नागरिकों को अपने अधिकारों और सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक रहना चाहिए।