सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेरसा में बकरी चोरी के दौरान हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7-8 मई 2025 की रात ग्राम गेरसा निवासी रैदू नागवंशी की हत्या उस समय कर दी गई जब वह घर में घुसे चोरों द्वारा बकरियां ले जाने का विरोध कर रहा था। आरोपियों ने डंडे और लकड़ी के फाड़ी से सिर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। मृतक की मां तिलासो बाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया और 4-5 बकरियां लूट कर फरार हो गए।
इस मामले में प्रार्थी भानु नागवंशी की शिकायत पर चौकी केरजू थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 177/25, धारा 103(1), 309, 332, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग तब मिला जब थाना कोतवाली जशपुर में दर्ज एक अन्य मामले की जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद चाँद पिता मो. अहमद अंसारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी बिमड़ा थाना बगीचा, जिला जशपुर से पूछताछ की गई। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मई माह में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गेरसा गांव से बकरी चोरी की थी। विरोध करने पर उन्होंने रैदू नागवंशी की हत्या कर दी और बकरियां अपनी आर्टिका कार (क्रमांक CG/11/MA/2651) में भरकर फरार हो गए।
गौरतलब है कि आरोपी की वही आर्टिका कार थाना कोतवाली जशपुर में अन्य प्रकरण में पहले ही जप्त की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
अन्य फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सतत प्रयास जारी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, आरक्षक निर्मल यादव, धन्यकेश्वर यादव, सैनिक विनायक लकड़ा एवं रमेश विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।