मनीष कश्यप ने थामा जन सुराज का हाथ, चनपटिया से लड़ सकते हैं चुनाव

 पटना, 7 जुलाई 2025:

बिहार की सियासत में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरे मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। कश्यप ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ किशोर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

मनीष कश्यप, जिनके यूट्यूब पर करीब एक करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, कुछ साल पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार के फर्जी वीडियो पोस्ट किए थे। इस मामले में उन्हें तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।

पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने जून 2025 में एक वीडियो जारी कर भाजपा छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने उन्हें दिल्ली चुनाव तक "इस्तेमाल" किया और फिर नजरअंदाज कर दिया।

Uploading: 1881292 of 1881292 bytes uploaded.

अब जन सुराज में नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए कश्यप ने संकेत दिए हैं कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया सीट से किस्मत आजमाएंगे। गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने इसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे, जो इलाके में उनकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है।

प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि जन सुराज का मकसद साफ-सुथरी राजनीति और जनहित को सर्वोपरि रखना है, जिसमें कश्यप जैसे युवाओं की भूमिका अहम होगी।

अब देखना यह है कि सोशल मीडिया से सियासत में आए मनीष कश्यप बिहार की राजनीति में किस हद तक असर दिखा पाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने