22 जुलाई को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम

 भाजपा सरकार की अडानी परस्ती के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक संघर्

 अंबिकापुर |

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के अडानी प्रेम और व्यापारिक हितों के संरक्षण के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज करते हुए 22 जुलाई 2025 को पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम का एलान किया है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने अम्बिकापुर के बनारस रोड पर BTI के पास चक्काजाम करने का निर्णय लिया है।

 बनारस रोड को इसलिए चुना गया है क्योंकि यह मार्ग छत्तीसगढ़ को उत्तर भारत से जोड़ने वाला प्रमुख राष्ट्रीय मार्ग है, जहां भारी संख्या में मालवाहक वाहनों की आवाजाही होती है। कांग्रेस का स्पष्ट कहना है कि इस चक्काजाम में एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहनों को पूरी छूट दी जाएगी। साथ ही चक्काजाम स्थल के आस-पास आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हैं, ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।


बिजली न्याय आंदोलन का दूसरा चरण भी 22 जुलाई को

चक्काजाम के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी 'बिजली न्याय आंदोलन' के तहत नमनाकला स्थित CSPDCL कार्यालय का घेराव करेंगे। चक्काजाम खत्म होने के बाद दोपहर 2 बजे रैली के रूप में सभी कांग्रेसजन बिजली ऑफिस के घेराव के लिए रवाना होंगे।

इन दोनों कार्यक्रमों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी, सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां, मंडल अध्यक्ष, सभी अनुसांगिक संगठन, NSUI, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे।

प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी है कि यदि व्यापारिक हितों की रक्षा करने की बजाय जनहित की अनदेखी की गई तो आंदोलन और उग्र होगा।

"जनता की तकलीफ पर अडानी के मुनाफे की राजनीति नहीं चलेगी!"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने