लखनपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमगवां में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ व बैच पहनाकर अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर शाला प्रवेश कराया। इस अवसर पर बच्चों को पाठ्य पुस्तकें एवं गणवेश वितरित किए गए।
बीआरसी लखनपुर श्री दीपेश पांडेय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्या श्रीमती मोनिका सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शशिकला सिंह, कुन्नी मंडल अध्यक्ष रवि महंत, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, ग्राम पंचायत जमगवां के सरपंच सूर्य बहादुर सिंह, उपसरपंच पुरुषोत्तम सिंह, वाला विकास समिति अध्यक्ष देवनारायण यादव, सदस्य अयोध्या यादव सहित बीआरसी, विद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
श्री दीपेश पांडेय,प्राचार्य श्री महेश कुशवाहा,संकुल सीएसी अंजनी कुमार सिंह श्री झारिया सर सहित समस्त विद्यालयीन स्टाफ और ग्रामवासी उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के दौरान छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को जीवन में शिक्षा का महत्व समझाते हुए निरंतर पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शाला प्रवेश उत्सव का यह आयोजन शिक्षा के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता लाने का एक सशक्त माध्यम बना।