स्थान: पुलिस लाइन, अम्बिकापुर
ताइक्वांडो क्लब, पुलिस लाइन अम्बिकापुर ने पूरे किए 8 वर्ष – पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं
अम्बिकापुर।
आदरणीय पुलिस अधीक्षक सरगुजा के मार्गदर्शन में संचालित ताइक्वांडो क्लब, पुलिस लाइन अम्बिकापुर ने 14 जून 2025 को अपनी स्थापना के 8 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस गौरवशाली अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने क्लब के सभी प्रशिक्षुओं को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्लब में बच्चों को अनुशासन, आत्मरक्षा और आत्मविश्वास के साथ बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।
प्रशिक्षक श्री राधेश्याम मानिकपुरी को बहुत-बहुत बधाई दी गई, जिन्होंने निरंतर समर्पण भाव से बच्चों को प्रशिक्षित कर ताइक्वांडो के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने ताइक्वांडो का प्रदर्शन कर उपस्थित अधिकारियों और अभिभावकों को प्रभावित किया। क्लब के 8 वर्षों की इस यात्रा को सभी ने सराहा और आगामी वर्षों में और अधिक सफलता की कामना की।