दिनांक 09/12/2025 को शा. पू. मा. शाला धनौरा, संकुल केन्द्र जमगवा, विकासखण्ड लखनपुर में एक प्रेरणादायी पहल की गई। प्रधान पाठिका श्रीमती अमिया तिर्की, श्रीमती मेरी मारग्रेट एक्का, श्रीमती मीना तिर्की, श्री चंद्र प्रकाश पटेल एवं श्री प्रवीण चौधरी ने ठंड से ठिठुरते बच्चों को मानवता प्रेम और स्नेहाशीष का परिचय देते हुए स्वेटर प्रदान किए। इस कार्य से विद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का वातावरण बन गया। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और पालकों के मन में संतोष स्पष्ट दिखाई दिया। यह पहल केवल वस्त्र वितरण नहीं, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का उत्कृष्ट उदाहरण है।
पूर्व में भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रधान पाठिका श्रीमती अमिया तिर्की द्वारा विद्यार्थियों को बेल्ट तथा श्रीमती मेरी मारग्रेट एक्का द्वारा टाई प्रदान कर विद्यार्थियों को अनुशासन और एकरूपता का संदेश दिया गया था। इस प्रकार विद्यालय परिवार निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है।
स्वेटर वितरण जैसे कार्य बच्चों में आत्मविश्वास जगाते हैं और उन्हें यह अनुभव कराते हैं कि विद्यालय केवल शिक्षा का केन्द्र नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों का पोषण स्थल भी है। यह सेवा भाव और सहयोग की परंपरा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।