न्योता भोज का सफल आयोजन – मुख्यमंत्री पोषण योजना**

न्योता भोज का सफल आयोजन – मुख्यमंत्री पोषण योजना**

मुख्यमंत्री पोषण योजना अंतर्गत न्योता भोज योजना के तहत आज दिनांक 02 दिसंबर 2025 को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों हेतु विशेष न्योता भोज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री आलोक सिंह, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, लखनपुर द्वारा अपने विवाह वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया।

बच्चों को पूड़ी, सब्जी, मिठाई, चावल-दाल, पापड़, सलाद, हलवा एवं केला परोसा गया तथा केक काटकर बच्चों में वितरित किया गया।


इस कार्यक्रम में प्रा.शा. के 35 एवं मा.शा. के 83, कुल 118 बच्चे सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर उपस्थित रहे—

श्री देव कुमार गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी

श्री द्विपेश पांडे, बी.आर.सी.

श्री भागवत देवांगन, बी.आर.पी.

श्री विद्वया राजवाड़े, लेखापाल

श्री राजनाथ सिंह, प्र.पा., मा.शा.

प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, लखनपुर का समस्त स्टाफ

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और बच्चों ने उत्साहपूर्वक न्योता भोज का आनंद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने