📰 समाचार रिपोर्ट |
📅 अंबिकापुर,
📍 सीतापुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़)
🚨 संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सीतापुर थाना क्षेत्र में हुए लाठी-डंडे से मारपीट मामले में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना सीतापुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 6 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की गई है।
📑 घटना का संक्षिप्त विवरण
- 01 दिसम्बर 2025 को प्रार्थी निहाल खलखो, निवासी उरांवपारा सीतापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले दिन के मामूली विवाद का बदला लेने की नीयत से लाठी, डंडा और लोहे के हथियार लेकर टोकोपारा सीतापुर में मारपीट की गई।
- इस मामले में अपराध क्रमांक 462/2025 दर्ज कर बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं एसटी/एससी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
👮 पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तार आरोपी
- विवेचना के दौरान पहले ही 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था।
- शेष आरोपी घटना के दिन से फरार थे।
- 03 दिसम्बर 2025 की रात संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर फॉर्च्यूनर और मोटरसाइकिल से भाग रहे 6 आरोपियों को पकड़ लिया।
- पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट की घटना स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी:
- हसरत उल्लाह खान (26 वर्ष), निवासी रायकेरा टोकोपारा सीतापुर
- महकूं आलम (21 वर्ष), निवासी महामाया पारा सीतापुर
- वाजिद खान, निवासी रायकेरा टोकोपारा सीतापुर
- आसिफ खान उर्फ निक्कू (21 वर्ष), निवासी रायकेरा टोकोपारा सीतापुर
- ज्वाला दास महंत उर्फ बिट्टू (28 वर्ष), निवासी कैसा सीतापुर
- चंदन दास (23 वर्ष), निवासी काराबेल सीतापुर
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
👥 पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक सी.आर. चंद्रा, उनि अखिलेश सिंह, थाना प्रभारी बतौली उनि सी.पी. तिवारी, साइबर सेल प्र.आर. भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, राहुल केरकेट्टा, रमेश राजवाड़े, रमन मंडल, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा और नितिन सिन्हा की सक्रिय भूमिका रही।
📍 सरगुजा पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई से अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का माहौल बना है।