अंबिकापुर। वार्ड क्रमांक 28, बौरीपारा (गौरी वार्ड) के निवासी पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से मधुमक्खियों के खौफ में जीवन जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र के शिव मंदिर के पास स्थित पीपल पेड़ पर लगभग 20 से 21 मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुए हैं। इन मधुमक्खियों के हमलों से आम नागरिकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इनके झुंड घरों के अंदर तक घुस जाते हैं, जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में भय बना रहता है।
गौरतलब है कि दिनांक 08 अप्रैल 2024 को गौरीवार्डवासियों द्वारा आयुक्त नगर निगम अंबिकापुर को एक लिखित आवेदन सौंपा गया था, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे स्थानीय लोगों में गहरा रोष है।
हाल ही में मंदिर की छत की सफाई कर रहे एक युवक को मधुमक्खियों ने डंक मारकर घायल कर दिया। यदि समय पर उपचार नहीं होता, तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। लोगों का कहना है कि नगर निगम शायद किसी गंभीर दुर्घटना या मृत्यु का इंतजार कर रहा है, तभी जाकर इन छत्तों को हटाने की पहल करेगा। वार्ड क्र 28 श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर के ठीक सामने रहने वाले स्थानीय निवासी श्री गौरी साहू ने बताया कि "ये समस्या पिछले 10 सालों से बना हुआ है और 5-6 वर्षों से समस्या जानलेवा हो चूका है, वार्ड पार्षद नए-पुराने सभी से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन समाधान नहीं होने पर, एक वर्ष पूर्व अंबिकापुर निगम आयुक्त को आवेदन दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक कोई समाधान नहीं हुआ, अब मधुमक्खीयों का हमला जानलेवा हो चूका है, मुझे खुद कई बार काट चूका है, सावन शुरू होने वाला है शिवभक्तों की भीड़ होंगी मंदिर में, किसी अनहोनी से पहले निगम जाग जाये या शायद निगम किसी की मृत्यु का इंतजार कर रही है l "
गौरी साहू, स्थानीय निवासी, जिन पर मधुमख्खीयों ने हमला किया थागौरी साहू, स्थानीय निवासी, जिन पर मधुमख्खीयों ने हमला किया था स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना ना हो और लोग भयमुक्त होकर जीवन जी सकें।