दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पत्तासाजी के दौरान संदेही किशोर मांडे एवं गोधू उर्फ़ रुपसाय यादव कों तलब कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) किशोर मांडे उम्र 28 वर्ष सकी महादेव गली बौरीपारा अम्बिकापुर (02) गोधू उर्फ़ रुपसाय यादव उम्र 36 वर्ष साकिन जोड़ा पीपल अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर ई रिक्शा ऑटो वाहन की चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ई रिक्शा ऑटो वाहन, 04 नग बैटरी, चार्जर बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी पूर्व में भी आपराधिक प्रकरणों में शामिल रह चुके हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक महेश्वर सिंह, महिला आरक्षक किरण अमलावती आरक्षक उमाशंकर साहू अतुल शर्मा मुकेश चौधरी समीर तिर्की सरोज तिग्गा शामिल रहे।