हत्या के प्रयास के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।

आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त।

गंभीर अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही।


सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अशोक कुमार प्रजापति साकिन गंगापुर चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा द्वारा दिनांक 15/05/24 कों थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 13/05/24 कों प्रार्थी की बहन लक्षमनिया प्रजापति कों उसका पति विजय कुमार प्रजापति कों टांगी से सर में मारकर चोट पहुंचाया था, आहता कों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपारा बतौली ले जाकर ईलाज करवा रहे थे जो ड्यूटी डॉक्टर द्वारा आहता कों जिला अस्पताल रिफर करने पर जिला अस्पताल जाकर भर्ती कर ईलाज करवा रहे थे, प्रकरण मे थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 150/24 धारा 294, 323 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

दौरान विवेचना प्रार्थी एवं मामले के गवाहों का कथन लेकर घटनास्थल निरीक्षण कर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आहत कों आए चोटों के सम्बन्ध मे खुलासा करने पर डॉ साहब द्वारा आहत कों आयी चोटों से मृत्यु कारित संभव होना बताया गया था, प्रकरण मे सदर धारा 307 भा.द.वि. का अपराध घटित होना पाये जाने पर प्रकरण मे धारा 307 भा.द.वि. जोड़कर मामले के आरोपी के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी विजय कुमार प्रजापति की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया पूछताछ मे आरोपी द्वारा अपना नाम विजय कुमार प्रजापति उम्र 48 वर्ष साकिन महेशपुर कसाईडीह थाना सीतापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, प्रधान आरक्षक नन्दकुमार प्रजापति, आरक्षक धनकेश्वर यादव, पंकज देवांगन शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने